चाहती हूँ...


तुझे जो छूकर निकले वो फ़िज़ा बनना चाहती हूँ 
तेरे दिल में उतरकर तेरी धड़कन बनना चाहती हूँ
जीने को बहुत जी लिया तन्हा
अब तेरे साथ जीना चाहती हूँ

एक सड़क की तरह हमेशा तेरे साथ चलना चाहती हूँ
तेरे मन में उतरकर मचलना चाहती हूँ
देख लिया चुप रहकर
अब चीख-चीख कर राज़ बताना चाहती हूँ

तुझे जो जगाए वो सुबह बनना चाहती हूँ
तुझे सुलाने वाली रात बनना चाहती हूँ
तेरे इंतज़ार में बहुत वक्त बिताया
अब तेरी बाँहों में उम्र बिताना चाहती हूँ

छोटी-छोटी बातों पे तुझसे रूठना चाहती हूँ
तू गर रूठ जाए तो तुझे मनाना चाहती हूँ
सपनों में बहुत चाहा
अब हकीकत में तेरी बनकर हक़ जताना चाहती हूँ।


also read **'चाहता हूँ' - reply to this poem**




Return to Main Page




~ Survivor ~ Ongoing series on You Me & Stories